30 April 2020 09:07 PM
-फ़िरोज़ खान
भारत अपडेड न्यूज़, बारां। जिले के किशनगंज उपखण्ड की ग्राम पंचायत भंवरगढ़ में 13 वर्षीय बालिका के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ग्रीन जोन का सपना चकनाचूर हो गया।
जिला प्रशासन द्वारा भंवरगढ़ में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है । जानकारी के अनुसार भंवरगढ़ के बस स्टैंड, नाहरगढ़ रोड अस्पताल पावर हाउस तक, नाहरगढ़ रोड से प्रेमनगर नहर तक, बोरेन रोड कच्चा रास्ता, पेट्रोल पंप भंवरगढ़, कुन्दा रोड, एनएच 27 पेट्रोल पंप के सामने, कुन्दा रोड़ प्लांट के पास, अंडर पास पुलिया, बरबेला माल कच्चा रास्ता, पुरानी पंचायत का रास्ता, वर्तमान पंचायत का रास्ता एवं मेन मार्केट, थाना भंवरगढ़ में नोबल कोरोना वायरस(कोविड़19) अत्यधिक संक्रमण की सम्भावना को देखते हुए क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशक्ति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसको देखते हुए जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया ।
यह लड़की कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश से आयी थी । 13 वर्षीय बालिका नवीन चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज कोटा में भर्ती है । पूर्णतया स्वस्थ्य है। बारां जिला प्रशासन लगातार कोरोना को लेकर अपने दावे किये जा रहा है और पूरे जिले की सम्पूर्ण सीमाओं को सील करने का दावा कर रहा है ।लेकिन बारां जिले में भी मध्य प्रदेश की सीमा से कोरोना संक्रमण ने प्रवेश कर बारां जिलेवासियों की मेहनत पर पानी फेर दिया है । वहीं जिला प्रशासन का बारां को ग्रीन जोन में रखना का सपना चकनाचूर हो गया ।
अब यह मामला सामने आने पर प्रशासन पर कई प्रकार के आरोप लग रहे हैं तो वहीं अब लोगों का कहना है कि बारां जिला प्रशासन बारां में कोरोना की सही से जांच नही करवा रहा है अब यदि सही से लोगों की जांच की जाये तो बारां जिले में कोरोना से संक्रमित पोजेटीव कई लोग मिलेगें ।
भंवरगढ़ थानाधिकारी मान सिंह मय जाप्ता के साथ तैनात है । और पूरी तरह लॉकडाउन व जीरो मोबिलिटी की पालना करवाने में जुटे हुए है । लगातार गश्त कर लोगो को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
'भारत अपडेट' शुरू करने के पीछे एक टीस भी है। वो यह कि मैनस्ट्रीम मीडिया वो नहीं दिखाती, जो उन्हें दिखाना चाहिए। चीखना-चिल्लाना भला कौनसी पत्रकारिता का नाम है ? तेज़ बोलकर समस्या का निवारण कैसे हो सकता है भला? यह तो खुद अपने आप में एक समस्या ही है। टीवी से मुद्दे ग़ायब होते जा रहे हैं, हां टीआरपी जरूर हासिल की जा रही है। दर्शक इनमें उलझ कर रह जाता है। इसे पत्रकारिता तो नहीं कहा जा सकता। हम तो कतई इसे पत्रकारिता नहीं कहेंगे।
हमारे पास कुछ मुट्ठी भर लोग हैं, या यूं कहें कि ना के बराबर ही हैं। लेकिन जो हैं, वो अपने काम को बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण मानने वालों में से हैं। खर्चे भी सामर्थ्य से कुछ ज्यादा हैं और इसलिए समय भी बहुत अधिक नहीं है। ऊपर से अजीयतों से भरी राहें हमारे मुंह-नाक चिढ़ाने को सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं।
हमारे साथ कोई है तो वो हैं- आप। हमारी इस मुहिम में आपकी हौसलाअफजाई की जरूरत पड़ेगी। उम्मीद है हमारी गलतियों से आप हमें गिरने नहीं देंगे। बदले में हम आपको वो देंगे, जो आपको आज के दौर में कोई नहीं देगा और वो है- सच्ची पत्रकारिता।
आपका
-बाबूलाल नागा
एडिटर, भारत अपडेट
bharatupdate20@gmail.com
+919829165513
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by Bharat Update| Designed by amoadvisor.com