23 September 2020 11:50 AM
टीम भारत अपडेट। भारत के सबसे बड़े विंडो एवं डोर ब्राण्ड तथा इस सेगमेन्ट में मार्केट लीडर फेनेस्टा इण्डिया ने एक और शोरूम की ओपनिंग के साथ अपनी रीटेल मौजूदगी के विस्तार की घोषणा की है। यह एक्सक्लुजिव शोरूम बोधा रोड़, एमआईजी 20, वार्ड संख्या 7, रेवा- 486001 पर स्थित है और उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के यूपीवीसी विंडो और खिड़कियां उपलब्ध कराएगा।
इस नए शोरूम के लाॅन्च के मौके पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड साकेत जैन ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हम अपने ब्राण्ड की धरोहर को बनाए रखते हुए अपनी क्षमता के अनुसार उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। यह शोरूम हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण चैनल है जो हमारे उत्पादों की गुणवत्ता, उत्कृष्ट सर्विस एवं ब्राण्ड विशेषज्ञता में उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाएगा। ऐसा करने के लिए, फेनेस्टा प्रोडक्ट्स में इनोवेशन्स के साथ-साथ अपने शोरूमों की संख्या को निरंतर बढ़ा रहा है।
असंख्य डिजाइनों और स्टाइल्स में उपलब्ध हमारी खिड़कियों और दरवाजों का व्यापक पोर्टफोलियो उपभोक्ताओं को ढेरों विकल्प प्रदान करता है। फेनेस्टा उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हुए देश में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है।’’
इस लाॅन्च के साथ फेनेस्टा अपने मौजूदा एवं भावी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करेगा। फेनेस्टा के शोरूम उपभोक्ताओं की पहुंच बढ़ाने तथा इसे मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। भारत के यूपीवीसी विंडो एवं डोर उद्योग में तेजी से विकसित होते हुए, ब्राण्ड अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने तथा भविष्य में अपनी अग्रणी स्थिति को बरकरार रखने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘अब तक की हमारी यात्रा शानदार रही है और आने वाले सालों में हम भी लगातार विकास के लिए तैयार हैं। हमारी उग्र विपणन रणनीति, उत्पादों की व्यापक रेंज तथा दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों में तेजी से रीटेल विस्तार के चलते हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे। हमने अपनी विस्तार रणनीति इस तरह से तैयार की है कि यह उपभोक्ताओं को उत्पादों के बारे में उचित जानकारी और खरीद का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर सके। इस मौके पर हम अपने सभी साझेदारों और उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिन्होंने हमारे कारोबार को कामयाबी की इस ऊंचाई तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है।’’
बोधा रोड़ पर स्थित फेनेस्टा का यह नया शोरूम विभिन्न डिजाइनों और रंगों में दरवाजों एवं खिड़कियों की व्यापक रेंज प्रस्तुत करेगा। इस लाॅन्च के साथ फेनेस्टा अब देश के 327 से अधिक शहरों में मौजूद है। फेनेस्टा भारत की एकमात्र कम्पनी है जो यूपीवीसी के निर्माण के से लेकर उत्पाद के इन्सटाॅलेशन एवं आफ्टर सेल्स सेवाओं तक पूरी आपूर्ति श्रृंखला का प्रबंधन करती है। उत्पादों की रेंज को विशेष रूप से यूके एवं आॅस्ट्रिया में डिजाइन किया जाता है जो उपभोक्ताओं को आधुनिक शैली के बेहतरीन उत्पाद प्रदान करते हैं।
फेनेस्टा के उत्पादों को भारत के विविध एवं चरम जलवायु के अनुकूल बनाने के लिए हर कदम पर इनकी गुणवत्ता की कड़ी जांच की जाती है। फेनेस्टा के उत्पाद अपने खास फीचर्स जैसे नाॅइस इन्सुलेशन, रेन प्रूफ, डस्ट प्रूफ के साथ-साथ स्टाइलिश होने के लिए देश भर के अग्रणी बिल्डरों, आर्कीटेक्ट्स एवं इंटीरियर डिजाइनरों में बेहद लोकप्रिय हैं।
फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम के बारे में
रुपए 7771 करोड़ के प्रतिष्ठत डीसीएम श्रीराम ग्रुप का एक भाग फेनेस्टा खिड़कियों और दरवाजों के लिए भारत का नंबर 1 ब्राण्ड है। भारतीय बाजार के बारे में गहरी समझ, विविध क्षमताओं और विश्वस्तरीय प्रोद्यौगिकी के साथ यह 200,000 से अधिक घरांे में 2.5 मिलियन से ज्यादा दरवाजे और खिड़कियां इन्सटाॅल कर चुका है। फेनेस्टा ने यूपीवीसी खिड़कियां और दरवाजे बनाए हैं जो भारतीय मौसम की चरम परिस्थितियों के लिए अनुकूल हैं। फेनेस्टा का मुख्यालय गुड़गांव में हैं और तकरीबन 327 शहरों में 200 से अधिक पार्टनर शोरूमों और सिग्नेचर स्टूडियोज के साथ सेल्स एवं सर्विस के क्षेत्र में इसकी सशक्त मौजूदगी है। फेनेस्टा उपभोक्ताओं को सही डिजाइन से लेकर साइट सर्वेक्षण, फैब्रिकेशन, डिलीवरी और इन्सटाॅलेशन तक सभी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। पूरी प्रक्रिया को हर परियोजनाओं के अनुसार अंजाम दिया जाता है। अपनी श्रेणी में अग्रणी होने के नाते फेनेस्टा व्यक्तिगत घरों से लेकर बड़े डेवलपर्स तक को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।
RELATED ARTICLES
25 February 2021 05:20 PM
16 February 2021 07:13 PM
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
'भारत अपडेट' शुरू करने के पीछे एक टीस भी है। वो यह कि मैनस्ट्रीम मीडिया वो नहीं दिखाती, जो उन्हें दिखाना चाहिए। चीखना-चिल्लाना भला कौनसी पत्रकारिता का नाम है ? तेज़ बोलकर समस्या का निवारण कैसे हो सकता है भला? यह तो खुद अपने आप में एक समस्या ही है। टीवी से मुद्दे ग़ायब होते जा रहे हैं, हां टीआरपी जरूर हासिल की जा रही है। दर्शक इनमें उलझ कर रह जाता है। इसे पत्रकारिता तो नहीं कहा जा सकता। हम तो कतई इसे पत्रकारिता नहीं कहेंगे।
हमारे पास कुछ मुट्ठी भर लोग हैं, या यूं कहें कि ना के बराबर ही हैं। लेकिन जो हैं, वो अपने काम को बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण मानने वालों में से हैं। खर्चे भी सामर्थ्य से कुछ ज्यादा हैं और इसलिए समय भी बहुत अधिक नहीं है। ऊपर से अजीयतों से भरी राहें हमारे मुंह-नाक चिढ़ाने को सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं।
हमारे साथ कोई है तो वो हैं- आप। हमारी इस मुहिम में आपकी हौसलाअफजाई की जरूरत पड़ेगी। उम्मीद है हमारी गलतियों से आप हमें गिरने नहीं देंगे। बदले में हम आपको वो देंगे, जो आपको आज के दौर में कोई नहीं देगा और वो है- सच्ची पत्रकारिता।
आपका
-बाबूलाल नागा
एडिटर, भारत अपडेट
bharatupdate20@gmail.com
+919829165513
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by Bharat Update| Designed by amoadvisor.com