10 September 2020 03:37 PM
-अशफाक कायमखानी
विश्व भर के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना से मरीजों की बढ़ती तादाद व उससे मरने वालो की संख्या में लगातार वृद्धि होने से आम नागरिक का काफी खौफ के साये में जीवन गुजारता नजर आने के साथ-साथ इस कोरोना महामारी से बचाने के लिए सरकार व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा व्यापक उपचार व बचाव के लिए कोशिशें की जा रही हैं। इसके उपचार के लिए प्लाजमा थेरेपी को उपयुक्त माने जाने के चलते राजस्थान के सीकर बेश नामी संस्था ‘सुधीर महरिया स्मृति संस्थान‘ के कर्ताधर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कोरोना पोजीेटिव से ठीक होकर कोराना नेगेटिव होकर एक आवश्यक पीरियड गुजारने वालो से सीकर में सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा प्लाज्मा डोनर स्क्रीनिंग और सेम्पल कलेक्शन केम्प में आकर टेस्ट कराने की अपील करने के आज अच्छे परिणाम निकल कर आने से जिला कलेक्टर व मेडिकल विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ संस्थान के जिम्मेदार गदगद नजर आए।
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान द्वारा सीकर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन में आज 10 सितंबर को ‘प्लाज्मा डोनर स्क्रीनिंग ओर सेम्पल कलेक्शन केम्प‘ लगाकर करीब तीन दर्जन के करीब लोगों की टेस्टिंग करके प्लाज्मा डोनर्स के तौर पर उनकी पहचान करने का बड़ा काम किया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अविचल शर्मा ने कोराना महामरी से आगाह करते हुए अपने आपको बचाने की सभी उपस्थित लोगों से अपील करते हुए डोनर्स की हौसला अफजाई की। सभी डोनर्स को सर्टिफिकेट, शाॅल व मोमेंटो देकर जिला कलेक्टर अविचल शर्मा व पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने सम्मानित किया।
डोनर्स सम्मान समारोह के मंच पर जिला कलेक्टर अविचल शर्मा, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, उपखंड अधिकारी गरिमा लाटा, तहसीलदार रंजनी यादव, व डा. अशोक महरिया मंचासीन थे। संचालन बी. एल. मील ने किया।
केम्प व डोनर्स सम्मान समारोह में डोनर्स के अतिरिक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, सीएमएचओ अजय चैधरी, चिरंजीलाल महरिया, रणधीर महरिया, ब्रजमोहन सुंडा, शब्बीर कमाल, उदेश घासोलिया, प्रकाश महरिया, सचिन महरिया, इकबाल कारीगर, अशफाक कायमखानी, संजय कृष्णिया, महेंद्र सुंडा, डा. अशोक सुंडा, इमरान बेहलीम, सुभाष बहड़ सहित मेडिकल विभाग व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त ज्ञात रहे कि सुधीर महरिया स्मृति संस्थान खूनदान केम्प सहित विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य लगातार करती आ रही है। लाॅकडाउन में जरूरतमंदों को भरपूर मात्रा में खाद्य सामग्री के पेकेट उक्त संस्था ने उपलब्ध करवावाएं।
RELATED ARTICLES
20 January 2021 08:56 PM
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
'भारत अपडेट' शुरू करने के पीछे एक टीस भी है। वो यह कि मैनस्ट्रीम मीडिया वो नहीं दिखाती, जो उन्हें दिखाना चाहिए। चीखना-चिल्लाना भला कौनसी पत्रकारिता का नाम है ? तेज़ बोलकर समस्या का निवारण कैसे हो सकता है भला? यह तो खुद अपने आप में एक समस्या ही है। टीवी से मुद्दे ग़ायब होते जा रहे हैं, हां टीआरपी जरूर हासिल की जा रही है। दर्शक इनमें उलझ कर रह जाता है। इसे पत्रकारिता तो नहीं कहा जा सकता। हम तो कतई इसे पत्रकारिता नहीं कहेंगे।
हमारे पास कुछ मुट्ठी भर लोग हैं, या यूं कहें कि ना के बराबर ही हैं। लेकिन जो हैं, वो अपने काम को बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण मानने वालों में से हैं। खर्चे भी सामर्थ्य से कुछ ज्यादा हैं और इसलिए समय भी बहुत अधिक नहीं है। ऊपर से अजीयतों से भरी राहें हमारे मुंह-नाक चिढ़ाने को सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं।
हमारे साथ कोई है तो वो हैं- आप। हमारी इस मुहिम में आपकी हौसलाअफजाई की जरूरत पड़ेगी। उम्मीद है हमारी गलतियों से आप हमें गिरने नहीं देंगे। बदले में हम आपको वो देंगे, जो आपको आज के दौर में कोई नहीं देगा और वो है- सच्ची पत्रकारिता।
आपका
-बाबूलाल नागा
एडिटर, भारत अपडेट
bharatupdate20@gmail.com
+919829165513
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by Bharat Update| Designed by amoadvisor.com