25 July 2020 09:26 AM
टीम भारत अपडेट। विवान और नकाबपोश एक बार फिर से दोराहे पर खड़े हैं क्योंकि तिमनासा (पवित्रा पुनिया) की धरती को बर्फ में बदलने की बुरी योजना ने विवान (वंश सयानी) की अलौकिक पहचान को खतरे में डाल दिया है। सोनी सब का शो बालवीर रिटर्न्स एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। उनके पसंदीदा सुपरहीरो बालवीर और नकाबपोश (देव जोशी) एक और खतरनाक लड़ाई लड़ने जा रहे हैं।
तिमनासा नकाबपोश का पर्दाफाश करने के लिए ऐसा ठंडा वातावरण निर्मित करती है, जहां पर हर चीज बर्फ में बदलना शुरू हो गई। नकाबपोश के साथ तिमनासा को खत्म करने वाले अंतिम हथियार को ढूंढ़ने के मिशन पर निकलने के साथ, विवान को अब अकेले ही यह लड़ाई लड़नी होगी।
समस्या के असली जड़ की तलाश में जाने से पहले, विवान डूबा-डूबा(श्रीधर वत्सर) को अपना रूप देता है जो उसके घर पर रहता है, ताकि उसकी मां करुणा और उसके परिवार वालों को उस पर किसी भी तरह का शक नहीं हो। जब नकाबपोश और विवान लड़ाई के लिए तैयार नही होते तो शक्की तिम्नासा बैचेन होने लगती है और उसे बाद में ये पता चलता है कि ये डूबा-डूबा है जिसने विवान का रूप लिया है। वो डूबा-डूबा को धमकी देती है कि अगर वह उसके सामने खुद को पेश नहीं करेगा तो वह विवान की असली पहचान बालवीर के रूप में उसके परिवार और पूरे भारत नगर के सामने उजागर कर देगी। जैसे जैसे पृथ्वी बर्फ में तब्दील हो रही है वैसे-वैसे समय समाप्त होता जा रहा है।
विवान क्या चुनेगा? वह अपनी असलियत उजागर होने से खुद को बचाएगा या फिर पूरी दुनिया को बर्फ में बदलने से सुरक्षित करेगा? तिमनासा की भूमिका निभाने वाली पवित्रा पुनिया ने कहा, बालवीर रिटर्न्स में तिमनासा से बुरा और कोई नहीं हो सकता है। उसे अभी तक पता नहीं चला है कि नकाबपोश कौन है। नकाबपोश को हराने की चाह रखने वाली, तिमनासा ने अब ऐसी योजना नहीं बनाई है जिसे न तो बालवीर और न ही नकाबपोश उसे हरा सकता है। यह दो धारी तलवार की तरह है जहां वो किसी न किसी तरह से बाध्य है। आगामी एपिसोड्स की शूटिंग करना वाकई रोमांचक रहा और मुझे यकीन है कि दर्शक और फैंस भी इसका आनंद लेंगे। विवान और बालवीर का किरदार निभाने वाले वंश सयानी ने कहा, विवान इस वक्त एक दोराहे पर है, क्योंकि वह नहीं जानता कि दुनिया को कैसे बचाया जाए। इसके साथ ही उसे तिमनासा को उसकी अलौकिक पहचान को सबके सामने उजागर करने से रोकना है। ऐसे में बालवीर के सामने चुनौतियां बढ़ गई है और आगामी एपिसोड्स विवान के लिए परीक्षा होगी जिसे पास करना उसके लिए जरूरी है। यह देखना वाकई रोमांचक होगा कि वह इन चुनौतियों से कैसे बाहर निकलता है। तो आप बलवीर रिटर्न्स देखते रहें।
#SwitchOnSAB और देखिए विवान कैसे दूसरी चुनौतियों का सामना करता है, बलवीर रिटर्न्स में, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर।
RELATED ARTICLES
25 February 2021 05:20 PM
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
'भारत अपडेट' शुरू करने के पीछे एक टीस भी है। वो यह कि मैनस्ट्रीम मीडिया वो नहीं दिखाती, जो उन्हें दिखाना चाहिए। चीखना-चिल्लाना भला कौनसी पत्रकारिता का नाम है ? तेज़ बोलकर समस्या का निवारण कैसे हो सकता है भला? यह तो खुद अपने आप में एक समस्या ही है। टीवी से मुद्दे ग़ायब होते जा रहे हैं, हां टीआरपी जरूर हासिल की जा रही है। दर्शक इनमें उलझ कर रह जाता है। इसे पत्रकारिता तो नहीं कहा जा सकता। हम तो कतई इसे पत्रकारिता नहीं कहेंगे।
हमारे पास कुछ मुट्ठी भर लोग हैं, या यूं कहें कि ना के बराबर ही हैं। लेकिन जो हैं, वो अपने काम को बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण मानने वालों में से हैं। खर्चे भी सामर्थ्य से कुछ ज्यादा हैं और इसलिए समय भी बहुत अधिक नहीं है। ऊपर से अजीयतों से भरी राहें हमारे मुंह-नाक चिढ़ाने को सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं।
हमारे साथ कोई है तो वो हैं- आप। हमारी इस मुहिम में आपकी हौसलाअफजाई की जरूरत पड़ेगी। उम्मीद है हमारी गलतियों से आप हमें गिरने नहीं देंगे। बदले में हम आपको वो देंगे, जो आपको आज के दौर में कोई नहीं देगा और वो है- सच्ची पत्रकारिता।
आपका
-बाबूलाल नागा
एडिटर, भारत अपडेट
bharatupdate20@gmail.com
+919829165513
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by Bharat Update| Designed by amoadvisor.com