टीम भारत अपडेट, दौसा। सहेली परियोजना के अंतर्गत अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन एवं लाडली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दौसा के महेश्वरा खुर्द रोड स्थित सपेरा बस्ती में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) और यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य (एसआरएच) कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया, साथ ही लाल दुपट्टा उत्सव का भी आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय की सभी किशोरियों और महिलाओं ने भाग लिया। एक प्रशिक्षित परामर्शदाता कामिनी वैद ने मासिक धर्म स्वच्छता और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया। इस सत्र का उद्देश्य वर्जनाओं को तोड़ना, खुली बातचीत को प्रोत्साहित करना और सुरक्षित स्वास्थ्य प्रथाओं को बढ़ावा देना था। लाल दुपट्टा उत्सव नारीत्व और सशक्तिकरण के प्रतीकात्मक उत्सव के रूप में कार्य करता है, जिससे गर्व और एकजुटता का माहौल बनता हैं।
कार्यक्रम में लाडली फाउंडेशन के जिला प्रबंधक मो. सुहैल सिद्दीकी और स्थानीय बस्ती के सरपंच जगन्नाथ सपेरा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।