टीम भारत अपडेट, जयपुर। इंटास फाउंडेशन (अपना घर) प्रतापनगर के 105 /54,55 सेक्टर -10, कुंभा मार्ग, सांगानेर, जयपुर स्थित इंटास फाउंडेशन जयपुर में कैंसर के इलाज के लिया बाहर से आने वाले रोगियों के लिए सहारा बना है। इंटास फाउंडेशन द्वारा संचालित अपना घर में कैंसर के मरीजों तथा उनके देखभालकर्ता को रहने खाने व हॉस्पिटल आने-जाने की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। इंटास फाउंडेशन द्वारा रोगियों को काउंसलिंग भी दी जाती है। सरकारी योजना के बारे में बताया जाता है तथा समय- समय पर गतिविधियां भी की जाती है । यहां रहने वाले सभी कैंसर रोगी अपने घर जैसा महसूस करते है। इंटास फाउंडेशन (अपना घर) के परियोजना सहायक अमित सोनी ने बताया कि इंटास फाउंडेशन अपना घर कैंसर रोगियों व उनके देखभालकर्ता के साथ मिलकर सभी त्यौहार भी बनाए जाते है। काउंसलर आशा दाधीच, सूरज कारन यादव, अल्का परमार द्वारा रोगियों की काउंसलिंग की जाती है।