17 C
New York
Wednesday, October 22, 2025
Homeराजस्थानजयपुर लाइवकैंसर के मरीजों का सहारा बना इंटास फाउंडेशन

कैंसर के मरीजों का सहारा बना इंटास फाउंडेशन

टीम भारत अपडेट, जयपुर। इंटास फाउंडेशन (अपना घर) प्रतापनगर के 105 /54,55 सेक्टर -10, कुंभा मार्ग, सांगानेर, जयपुर स्थित इंटास फाउंडेशन जयपुर में कैंसर के इलाज के लिया बाहर से आने वाले रोगियों के लिए सहारा बना है। इंटास फाउंडेशन  द्वारा संचालित अपना घर में  कैंसर के मरीजों तथा उनके देखभालकर्ता को रहने खाने व हॉस्पिटल आने-जाने की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। इंटास फाउंडेशन द्वारा रोगियों को काउंसलिंग भी दी जाती है। सरकारी योजना के बारे में बताया जाता है तथा समय- समय पर गतिविधियां भी की जाती है । यहां रहने वाले सभी कैंसर रोगी अपने घर जैसा महसूस करते है। इंटास फाउंडेशन (अपना घर) के परियोजना सहायक अमित सोनी ने बताया कि इंटास फाउंडेशन अपना घर कैंसर रोगियों व उनके देखभालकर्ता के साथ मिलकर सभी त्यौहार भी बनाए जाते है। काउंसलर आशा दाधीच, सूरज कारन यादव, अल्का परमार द्वारा रोगियों की काउंसलिंग की जाती है।

 

Bharat Update
Bharat Update
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments