टीम भारत अपडेट, जयपुर। राइटर्स रेज़रवॉयर, इंडिया और कम्युनिकेशन टुडे, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बहुविषयी ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन 3 और 4 मई 2025 को किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय “डिजिटल डायनामिक्स: वैश्विक प्रवृत्तियां और चुनौतियां” है, जो वर्तमान डिजिटल युग की बहुआयामी चुनौतियों और अवसरों पर केंद्रित होगा। इस बौद्धिक आयोजन में भारत सहित अनेक देशों के शिक्षाविद, शोधकर्ता, मीडिया पेशेवर और छात्र भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य डिजिटल क्रांति के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न क्षेत्रों—संचार, मीडिया, शिक्षा, कानून, व्यवसाय, मनोरंजन आदि—में हो रहे परिवर्तनों पर विचार-विमर्श को बढ़ावा देना है।
इस सम्मेलन में 120 से अधिक शोधकर्ता और विषय विशेषज्ञ सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जो इसे एक वैश्विक बौद्धिक संगोष्ठी का स्वरूप प्रदान करता है। सम्मेलन में विचारों का आदान-प्रदान, शोध प्रस्तुतियां,
केस स्टडीज और नीति-संबंधी चर्चाएं शामिल होंगी। यह आयोजन शिक्षार्थियों के लिए सीखने, संवाद और नेटवर्किंग का एक अत्यंत उपयोगी मंच होगा।
सम्मेलन के प्रमुख विषयों में सोशल मीडिया रणनीति एवं डिजिटल जनसंपर्क, साइबर सुरक्षा, एजुकेशन 4.0 में नवाचार, डिजिटल पत्रकारिता, डिजिटल सिनेमा, विज्ञापन और संकट संचार, डिजिटल स्पेस में लैंगिक समानता तथा पर्यावरणीय और नीतिगत प्रभाव जैसे समसामयिक विषय शामिल हैं।
सम्मेलन में गणमान्य अतिथियों के रूप में प्रो. के.जी. सुरेश (अध्यक्षीय उद्बोधन), प्रो. उज्ज्वल अनु चौधरी (मुख्य वक्ता), प्रो. स्मिता मिश्रा (विशिष्ट अतिथि) और रेहान अब्बास (विशेष आमंत्रित) शिरकत करेंगे। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों में प्रो. मनीष वर्मा (बहरीन), प्रो. एक्वुनीफे राफेल (नाइजीरिया) और डॉ. लीडिया चिन्येनेम्बा (नाइजीरिया) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
मुख्य संरक्षक के रूप में प्रो. (डॉ.) संजीव भानावत (राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर) सम्मेलन के अकादमिक दृष्टिकोण को नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। भारत के प्रमुख संचार संस्थानों से वरिष्ठ शिक्षाविद—जैसे प्रो. हरीश कुमार, प्रो. राकेश गोस्वामी, और प्रो. स्मिता मिश्रा भी सलाहकार मंडल में शामिल हैं ।
सम्मेलन का आयोजन गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है। मीडिया समन्वय हेतु संपर्क: डॉ. रुचि गोस्वामी (संस्थापक निदेशक 9783307200), डॉ. आस्था सक्सेना (अध्यक्ष), एवं डॉ. अदिति पारीक (उपाध्यक्ष) से किया जा सकता है।