टीम भारत अपडेट, मुंबई। द क्रेजी करियर की संस्थापक और पॉडकास्ट होस्ट व प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के डिजीटल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय सचिव नीता सामंतराय “यूथ आइकन ऑफ इंडिया” सम्मान से सम्मानित होंगी। उन्हें यह सम्मान पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की ओर से प्रदान किया जाएगा।
संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव तथा अधिवेशन आयोजिका शशि दीप मुंबई ने बताया कि संगठन की स्थापना के सातवें वर्ष में इस वर्ष तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन 23 अगस्त 2025 को मेयर्स ऑडिटोरियम हाल जुहू लेन अंधेरी वेस्ट मुंबई में आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भोपाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सैयद खालिद कैस करेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के पत्रकार सम्मिलित हो रहे हैं। अधिवेशन में नीता सामंतराय को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
गुजरात के सूरत की निवासी नीता सामंतराय पूर्व में टाइम्स नाउ के साथ एक पूर्व शिक्षा पत्रकार हैं । नीता सामंतराय ने द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट के माध्यम से करियर शिक्षा और युवाओं को सशक्त बनाने में एक अनूठा योगदान दिया है। नीता सामंतराय युवाओं को अनजाने और प्रेरणादायक करियर विकल्पों से परिचित कराकर एक नई दिशा दे रही हैं।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें मीडिया और शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रभावशाली परिवर्तनकारी चेहरा बताया है।