-6.3 C
New York
Tuesday, December 9, 2025
Homeराजस्थानलाडली फाउंडेशन एवं एआईएफ द्वारा दौसा में माहवारी स्वास्थ्य और प्रजनन स्वास्थ्य...

लाडली फाउंडेशन एवं एआईएफ द्वारा दौसा में माहवारी स्वास्थ्य और प्रजनन स्वास्थ्य पर जागरूकता सत्र आयोजित

दौसा। लाडली फाउंडेशन और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन(एआईएफ) के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार, 9 दिसंबर को आनंद शर्मा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दौसा में माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन एवं प्रजनन स्वास्थ्य विषय पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।

सत्र के दौरान छात्राओं को माहवारी से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी, स्वच्छता के सही तरीके, सैनिटरी पैड के सुरक्षित उपयोग और स्वास्थ्य के प्रति सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन लाडली फाउंडेशन की ब्लॉक समन्वयक ममता वर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर लाडली फाउंडेशन के जिला प्रबंधक मोहम्मद सुहैल सिद्दीकी भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को संतुलित आहार, स्वच्छ आदतों और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व से अवगत कराया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य माधुरी गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सत्र छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अंत में प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Bharat Update
Bharat Update
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments