1.1 C
New York
Sunday, December 7, 2025
Homeविविधमहापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि

महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि

भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसम्बर को जोबनेर कस्बे में अंबेडकर विचार मंच समिति की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

समिति अध्यक्ष सुनील सुकरिया ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक आंदोलन, शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रगतिशील कार्यों, समानता, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस पखवाड़े के तहत नागरिकों को संवैधानिक अधिकारों व कर्तव्यों की समझ होना बेहद जरूरी है।

सुनील सुकरिया ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सदैव समानता, शिक्षा और सामाजिक समानता का संदेश दिया, जिसे अपनाकर ही देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुनील सुकरिया, उपाध्यक्ष दीपेश जाजोरिया, दीपक तुनगरिया, दिनेश जाजोरिया, राजेश जाजोरिया, गुलशन जाजोरिया, दिलखुश जाजोरिया सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Bharat Update
Bharat Update
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments