3.4 C
New York
Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानजयपुर लाइव‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया’ कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया’ कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

टीम भारत अपडेट, जयपुर। रैकिट एवं ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वावधान में ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया‘ कार्यक्रम के तहत अध्यापकों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित मुद्दों पर जागरूक करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण जयपुर जिले के ब्लॉक झोटवाड़ा सिटी के जोडला स्कूल एवं राजसमंद जिले के खमनोर ब्लॉक में 23 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया।

ममता संस्था के सहायक निदेशक प्रवीर गोयल ने जयपुर ब्लॉक के 24 विद्यालयों के 48 अध्यापकों एवं राजसमंद जिले के खमनोर ब्लॉक के 50 विद्यालयों के 50 अध्यापकों को स्वछता संबंधी अच्छी आदतों का परिचय कराते हुए स्कूल के बच्चों को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। रिजनल मैनेजर एवं प्रोग्राम क्वालिटी ऑडिटर जयपुर से रविंद्र कुशवाहा एवं हेमंत शर्मा ने शिक्षकों को स्वच्छता पर बने मोड्यूल संबंधी जानकारी विस्तृत रूप से दी जिसके द्वारा अध्यापकगण विद्यालय में जाकर स्वच्छता संबंधी बातों से बच्चों में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

जयपुर ट्रेनिंग में सीनियर प्रोग्राम मैनेजर शिल्पा जैन, प्रोग्राम कोडिनेटर गौरिका सक्सेना, डाटा एंट्री ऑपरेटर निशा कुमारी ने प्रशिक्षण में आए सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को ममता संस्थान की तरफ से धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण में ममता संस्था से ब्लॉक कोर्डिनेटर सोनिया शर्मा, मोनिका तनवी भी मौजूद रहे।

रैकिट द्वारा समर्थित ‘‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया‘ कार्यक्रम का संचालन ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एण्ड चाइल्ड द्वारा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के मध्य हुए पूर्व में संपादित एमओयू 12 जून 2023 द्वारा संचालित किया जा रहा है।

संस्था द्वारा राज्य के चयनित 12 जिलों के चयनित 24 ब्लॉकों के चयनित विद्यालयों में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके तहत विद्यालयों में निम्नलिखित गतिविधियां मुख्य रूप से संचालित की जाएगीः-

  • चयनित विद्यालयों के 2-2 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
  • चयनित विद्यालयों में शॉप बैंक स्थापित किए जाएंगे।
  • चयनित विद्यालयों के कुछ विद्यालयों में हाइजीन कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे।
  • चयनित विद्यालयों में स्वच्छता पर आधारित पपेट शो आयोजित किए जाएंगे।
  • चयनित विद्यालयों में बाल संसद बनाई जाएगी।
  • विशेष दिवसों पर स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
  • चयनित विद्यालयों में स्वच्छता वॉल पेंटिग बनाई जाएगी।
  • डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड आयोजित किया जाएगा।
  • विद्यालयों में समय-समय पर स्वच्छता संबंधित सामग्री देकर एवं बैनर, स्टैंडी और पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम में समग्र शिक्षा जयपुर एवं राजसमन्द जिले के शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

 

 

Bharat Update
Bharat Update
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments