भारत अपडेट के संपादक बाबूलाल नागा को पत्रकारिता में किए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कबीर कोहिनूर सम्मान-2025 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय कबीर मठ की ओर से 11 जुलाई को नागौर जिले में बड़ी खाटू में आयोजित हो रहे कबीर कोहिनूर सम्मान-2025 कार्यक्रम में दिया जाएगा।
अखिल भारतीय कबीर मठ, सतगुरू कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज के सानिध्य में 11 जुलाई को सतगुरू कबीर दास साहब की 648वीं जयंती पर राजस्थान के नागौर जिले में बड़ी खाटू में कबीर कोहिनूर सम्मान-2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित पत्रकार, साहित्यकार, चिकित्सक, शिक्षक व समाजसेविकों को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के डीजिटल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश संयोजक बाबूलाल नागा को पत्रकारिता व सामाजिक सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अब तक ग्राम गदर पुरस्कार, ग्राम बजट पुरस्कार, लाडली मीडिया अवार्ड, महिला सशक्तिकरण सम्मान, साहित्य नूर सम्मान, समर्पण समाज गौरव पुरस्कार, पत्रकार श्री सम्मान, स्वामी विवेकानंद अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उन्हें वर्ष 2024 में राजस्थान सरकार की ओर से उपखंड स्तर पर भी सम्मानित किया गया था।