टीम भारत अपडेट, कवाई l 24 मई 2024 को अदानी फाउंडेशन व एन सी डेकस के संयुक्त तत्वाधान में कृषि बाज़ार एवं किसान उत्पादक संगठन सुदृढ़ीकरण पर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l अदानी फाउंडेशन से गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि हाडोती प्रगतिशील कंपनी द्वारा अमूल साबर के साथ मिलकर दुग्ध संकलन गतिविधि संचालित की जा रही है साथ ही कृषि विस्तार हेतु कार्य किया जा रहा है l
एन सी डेकस से दीपक गुप्ता द्वारा सहभागियों को कृषि उपज हेतु बाजार एवं अधिक मूल्य प्राप्त करने हेतु स्थानीय बाजार पर विस्तार से प्रकाश डाला गया l
बृजेश सिसोदिया ने बताया कि महिलाएं एफ.पी.औ. से जुड़कर अच्छा लाभ कमा सकती हैं l
बालमुकुंद बैरागी द्वारा संगठन बनाने की प्रक्रिया एवं सरकारी योजनाओं से जुड़ने पर प्रकाश डाला गया l
कल्याण सिंह द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के कार्य एवं व्यवसाय के बारे मे जानकारी दी गयी l
अडानी फाउंडेशन से रामचरण चौधरी ने बताया कि एफ.पी.औ द्वारा खाद, बीज़ एवं उर्वरक के खरीद – बिक्री हेतु लाइसेंस लिया गया है जिस पर आगामी समय मे कार्य किया जाएगा साथ ही अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित पशुपालन एवं बागवानी विकास कार्यक्रम से जुड़कर आमदनी बढ़ाने हेतु बताया गया l
इस कार्यक्रम में 130 सहभागियों ने भाग लिया l इस अवसर पर अदानी फाउंडेशन से दीपक मालवीय, वसीम अकरम, खुशवंत, हरिचरण, गणेश सुमन आदि उपस्थित रहे l