10.3 C
New York
Tuesday, November 12, 2024
Homeविविधबिज़नेसहिमाचल प्रदेश के सेब किसानों के लिए राहत बनी निजी कंपनियों द्वारा...

हिमाचल प्रदेश के सेब किसानों के लिए राहत बनी निजी कंपनियों द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाएं

टीम भारत अपडेट, शिमला. भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित हुए हिमाचल प्रदेश के सेब किसानों के लिए निजी कंपनियों द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाएं राहत का प्रमुख स्रोत बनी हुई हैं. इस सीजन कम पैदावार और कम गुणवत्ता वाली फसल के बावजूद, सेब उत्पादकों को बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहे हैं. स्थानीय मंडियों से प्रतिस्पर्धी दामों तथा बिक्री के दौरान मिलने वाले प्रमुख सहयोग के कारण, निजी कलेक्शन सेंटर्स कृषकों की पहली पसंद बने हुए हैं.

प्रदेश के सैंज, रोहड़ू और रामपुर स्थित अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड के कलेक्शन सेंटर्स पर भी बड़ी मात्रा में सेब बागबानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. जहां अब तक कुल 9000 मैट्रिक टन सेब की खरीदी की जा चुकी है.
कंपनी ने इस बार मौसम की मार झेल रहे हजारों किसानों को ध्यान में रखकर, नो रिजेक्शन पॉलिसी भी अपनाई है. खासतौर पर दूर-दराज से कलेक्शन सेंटर पहुंचने वाले किसानों के लिए सर्व सुविधा युक्त कॉम्प्लेक्स की व्यवस्था भी की गई है, जिससे किसानों को बिना किसी असुविधा 20 से 25 रुपये की बचत के साथ 110 रुपये प्रति किलो पर सेब बिक्री का अवसर मिल रहा है.
निश्चित रूप से निजी कंपनियों द्वारा मिल रहा सहयोग व समर्थन, कम गुणवत्ता वाली फसल और पैदावार की समस्याओं का सामना कर रहे सेब बागबानों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है, और आर्थिक पहलुओं पर उन्हें मजबूती प्रदान कर रहा है.
Bharat Update
Bharat Update
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments