टीम भारत अपडेट। जयपुर के प्रताप नगर में इंटास फाउंडेशन द्वारा संचालित अपना घर जयपुर में कैंसर रोगियों को रहना खाना एवं हॉस्पिटल आना जाना नि:शुल्क दिया जाता है। साथ-साथ कैंसर रोगियों को काउंसलिंग भी दी जाती है। पिछले दिनों विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें सभी कैंसर रोगियों और देखभाल करने वालों को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के पर इंटास फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड रजनीश बक्शी सभी कैंसर रोगियों से रु-ब-रु हुए और सभी कैंसर रोगियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।