31.6 C
Jaipur
Wednesday, June 7, 2023
Homeविविधबिज़नेसतेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल और दिल्ली अध्यक्ष राजेश...

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल और दिल्ली अध्यक्ष राजेश जैन का दिल्ली दौराः केंद्र सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात, दिये बजट संबंधित सुझाव

टीम भारत अपडेट, नई दिल्ली। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल व तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभय चिंडालिआ और अशोक कुमार जैन ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर उनसे प्री-बजट संबंधी सुझावों पर चर्चा की। टीपीएफ के 2000 से ज्यादा सीए मेंबर्स द्वारा दिये गए बजट सुझावों संबंधी ज्ञापन कृषि मंत्री को दिया। तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने बजट संबंधी इन सभी सुझावों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

ओस्तवाल ने तीनों केंद्रीय मंत्रियों को टीपीएफ की देश भर में चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने बताया कि बजट सुझावों को तैयार करने में टीपीएफ, दिल्ली से सहसंयोजक सीए अशोक कुमार जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम 7300 पेशेवर सदस्यों की संस्था है जिसमें डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, सीए, आईसीडल्बूए तथा अन्य पेशेवर लोग शामिल हैं। टीपीएफ के प्रमुख उद्देश्य आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य, इंटेलेक्चुअल सर्विसेज, नेटवर्किंग एंड फेलोशिप और शिक्षा के साथ समाज सेवा है।

Bharat Update
Bharat Update
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments