7.9 C
New York
Friday, April 19, 2024
Homeविविधखेल-खिलाड़ीनेहरू युवा केंद्र ने किया योगा अभ्यास

नेहरू युवा केंद्र ने किया योगा अभ्यास

बिजौलिया (निर्मल कुमार खटीक)  खेल युवा मंत्रालय भारत सरकार एवम नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के  जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के  निर्देशानुसार आज 14 मई 2022 को नेहरू युवा केन्द्र  द्वारा  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न युवा वर्ग ने भाग लिया  ब्लॉक कार्डिनेटर  मांगी लाल अहीर ने बताया कि  21 जून को  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस   मनाया जायेगा पर आज महाराणा प्रताप युवा मंडल तिलस्वां के युवा वर्ग को  योग के पुर्व अभ्यास कराया गया  योग प्रतिदिन सुबह करे इससे शरीर निरोग रहता है पाचन शक्ति ठीक होती हैं शरीर में स्फूर्ति आदि लाभ होता है और योग  दिवस पूर्व के  अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई  और युवाओ को पुरस्कृत किया गया,इस मौके पर प्रधानाचार्य योगेंद्र भाकर,  संस्कृत अध्यापक आशीष शर्मा,बिजोलिया ब्लॉक कार्डिनेटर  मांगी लाल अहीर, राकेश,शंकर, ओमप्रकाश, मुकेश, नवल किशोर, जयराज, हिम्मत, महावीर कई युवा सदस्य उपस्थित रहे।

बाबूलाल नागा
बाबूलाल नागाhttps://bharatupdate.com
हम आपको वो देंगे, जो आपको आज के दौर में कोई नहीं देगा और वो है- सच्ची पत्रकारिता। आपका -बाबूलाल नागा एडिटर, भारत अपडेट
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments