20.1 C
New York
Monday, April 29, 2024
Homeविविधअदानी फाउंडेशन द्वारा वृक्ष से विकास कार्यक्रम अंतर्गत किया पौधारोपण

अदानी फाउंडेशन द्वारा वृक्ष से विकास कार्यक्रम अंतर्गत किया पौधारोपण

टीम भारत अपडेटl अदानी फाउंडेशन द्वारा बागवानी विकास हेतु वृक्ष विकास कार्यक्रम अंतर्गत आम, संतरा, चीक, नेबू, बेर व अमरूद के फलदार पौधे वितरण किए गएl अदानी पावर लिमिटेड के प्लांट हेड प्रमोद सक्सेना ने बताया कि वृक्ष से विकास कार्यक्रम अंतर्गत लगाए गए फलदार पौधों से आने वाले समय में लोगों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी l

अदानी फाउंडेशन राजस्थान हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष बागवानी विकास कार्यक्रम अंतर्गत फलदार पौधे लगाए जाते हैं जिसमें इस वर्ष से फल आना शुरू हुआ है साथ ही आने वाले समय में फलदार पौधों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी एवं लोग इस कार्यक्रम में आगे आकर रुचि लेने लगे हैं l
परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम अंतर्गत कुल 6000 पौधे लगाए गए हैं जिससे आने वाले समय में लोगों की आमदनी बढ़ेगी l
Bharat Update
Bharat Update
भारत अपडेट डॉट कॉम एक हिंदी स्वतंत्र पोर्टल है, जिसे शुरू करने के पीछे हमारा यही मक़सद है कि हम प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परोस सकें। हम कोई बड़े मीडिया घराने नहीं हैं बल्कि हम तो सीमित संसाधनों के साथ पत्रकारिता करने वाले हैं। कौन नहीं जानता कि सत्य और मौलिकता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। हमारी भी यही ताक़त है। हमारे पास ग्राउंड रिपोर्ट्स हैं, हमारे पास सत्य है, हमारे पास वो पत्रकारिता है, जो इसे ओरों से विशिष्ट बनाने का माद्दा रखती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments