14.2 C
New York
Friday, April 26, 2024
HomeUncategorizedइलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

भारत अपडेट, जयपुर। राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी विकास संस्थान की ओर से आज जयपुर जिले के लालपुरा गांव में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रोपैथी विशेषज्ञ डॉ रामलाल ने बताया कि आज इस इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर में लालपुरा गांव क्षेत्र के 125 मरीज अपना इलाज लेने के लिए पहुंचे। अधिकांश सिर दर्द, श्वास, चर्म रोग, घुटने का दर्द, पथरी, जोड़ दर्द, घटिया व पेट संबंधित बीमारियों से जुड़े मरीज आएं। शिविर में इलेक्ट्रोपैथी विशेषज्ञ डॉ रामलाल, डाॅ. देवेंद्र कुमार, फुलेरा से आए सहायक मोहन लाल व फार्मासिस्ट हरकिशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में कालवाड़ के राजू प्रजापति, राकेश प्रजापति, लालपुरा के धन्नालाल प्रजापत व धावास गांव के राकेश प्रजापति भी उपस्थित रहे।

दूसरा शिविर कल 10 जनवरी को कालवाड़ में प्रातः 11ः00 से  सायं 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

1

बाबूलाल नागा
बाबूलाल नागाhttps://bharatupdate.com
हम आपको वो देंगे, जो आपको आज के दौर में कोई नहीं देगा और वो है- सच्ची पत्रकारिता। आपका -बाबूलाल नागा एडिटर, भारत अपडेट
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments